सीएमओं ने खड़े होकर जलवा दी लाखों की दवाएं

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:सीएमओ कार्यालय के निकट परिवार नियोजन से सम्बन्धित करोड़ो रूपये की दवा व प्रचार सामिग्री सीएमओं अरुण उपाध्याय की मौजूदगी में आग के हवाले कर दी गयी| इस काम को अंजाम सीएमओ कार्यालय के पूर्व शोध अधिकारी अनिल कटियार निवासी नेकपुर चौरासी ने दिया|
अनिल कटियार ने बताया की होम्योपैथी के एक कमरे में बड़ी मात्रा में मालाडी, माला डी ए,कापर टी,कंडोमं, डेंगू व टीवी आदि बिमारियों से सम्बन्धित प्रचार सामिग्री भरी हुई थी| पुरानी भवन को ध्वस्त किया जा रहा है| इस दशा ने इन दवाओं को रखने के लिये विभाग के पास कोई स्थान खाली नही है| जिसके चलते इन दवाओं को आग के हवाले सीएमओ के कहने पर किया जा रहा है| इस दौरान अनिल कटियार ने बताया कि इन दवाओं की बैधता समाप्त हो चुकी है|
तभी इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी को हो गयी| उन्होंने तुरंत मौके पर नगर मजिस्ट्रेट को भेजा| उससे पहले सीएमओ वहां से अपनी गाड़ी में बैठ करनिकल गये| नगर मजिस्ट्रेट ने बची हुई बैध दवाओ को कब्जे में लेकर सील कर दिया| उन्होंने सीएमओ कार्यालय में तैनात शोध अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी गिरंद के सुपुर्द कर एक कमरे में रखा कर ताले को भी सील करा दिया| इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि जो कुछ भी मौके पर मिला उसे यह साफ़ है कि गडबड तो हुई है|
आधी रात में फिर जलाई सीएमओं ने जलाई दवा
जब सीएमओं ने देखा की कार्यवाही करके सीएम चले गये| तो रात के सन्नाटे में सीएमओं ने कर्मचारियों को भेज कर पुन: दवा को जलाया गया| जब नही जला पाये तो बरगदिया घाट पर दवाओं को फेंक दिया गया| इस दौरान लोग अपनी भाषा में विभाग को कोष रहे थे|
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बड़ा दोषी आर कार्यवाही की जायेगी|