सारे दावे फेल, फिर शुरू हुआ अबैध बालू खनन का खेल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के लाख प्रयास के बाद में जिले व नगर में अबैध बालू खनन का खेल पर्दे के पीछे से फिर शुरू कर दिया गया| नगर में खुलेआम निकल रही बालू की बुग्गी इसका उदाहरण है| लेकिन पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी बिलकुल अंजान बने है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगादरवाजा आदि जगह से सुबह से सैकड़ों बालू भरी बुग्गी नगर में पंहुचती है| चौक बाजार, रेलवे रोड व लोहाई रोड पर बालू की मंडी भी लगती है| लेकिन यह बालू कहा से आ रही है इसको कोई देखनें वाला नही है| पुलिस और जिम्मेदार अफसर अपना पल्ला झाड़ कर अंजान बनें है| बीते दिनों जेएनआई के द्वारा खबर प्रकाशन के बाद बड़ी संख्या में कार्यवाही की गयी है|
लेकिन बीते कई दिनों से फिर अबैध बालू खनन ने जोर पकड़ लिया है| पुलिस कह रही है हमे कुछ भी पता नही| जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अंजान है और कार्यवाही की बात कर रहे है| लेकिन बालू खनन  करने वालों में पुलिस का खौफ कितना है यह तो साफ़ दिखाई पड़ रहा है|कुछ बुग्गी संचालकों में नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वह जब सड़क पर निकलते हैं तो जिस क्षेत्र से बुग्गी जाती जाती है वहां की पुलिस को खर्चा देना होता है|
घोडा नखास चौकी इंचार्ज यशपाल गौतम ने बताया कि पुलिस चुनाव डियूटी में लगी हुई है| तो बसूली कौन करेगा| आरोप गलत है| यदि बुग्गी अबैध खनन कर रही है तों खनन विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए|