ठंडी सड़क पर रोज लगता जाम, यातायात पुलिस का नही कोई इंतजाम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सोमबार को शहर की सड़कों ने राहगीरों को रुला दिया| वाहनों की भीड़ के चलते सोमवार को सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक बढ़ता गया। एक के बाद एक वाहन फंसते रहे और ट्रैफिक का दम निकल गया। लगभग तीन घंटे बाद हालात सामान्य हो सके। रोडवेज बसों और वाहनों में फंसे लोगों को उमस ने जमकर परेशान किया। स्कूली छात्र भी परेशान रहे| लेकिन यातायात पुलिस कही नजर नही आयी|
नगर के ठंडी सड़क पर रेलवे स्टेशन से लेकर आईटीआई चौराहे पर प्रतिदिन दोपहर में जाम लगता है| सोमबार को भी दोपहर वही हालात थे| जाम के चलते कई रोडवेज बसें फंस गई। दोपहर में भीषण गर्मी और उमस के चलते यात्रियों का बुरा हाल था। वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। जाम एक बार लगा कि शहर का यातायात जहां के तहां थम गया है। बच्चों को घर छोड़ने जा रहे स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गली मुहल्लों में भी जाम
ठंडी सड़क पर जाम के असर को शहर के अंदर कई स्थानों पर देखा गया। जाम के चलते लोगों को राजीव गाँधी नगर,काली मंदिर रोड, मदारबाड़ी से होकर गुजरना पड़ा तो कॉलोनियों में भी जाम के हालात बने रहे। लोगों का कहना था कि जाम से निपटने को पुलिस-प्रशासन को नया ट्रैफिक प्लान बनाना चाहिए।
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही जाम की वजह
ठंडी सड़क पर सोमबार को जब जाम लगना शुरू हुआ तो वहां ट्रैफिक पुलिस नहीं थी, क्योंकि वहां ट्रैफिककर्मी तैनात ही नहीं रहते हैं। जिनसे स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस को जब मालूम है कि प्रतिदिन जाम ठंडी सड़क पर लग रहा है तो जाम लगने के समय कोई उचित व्यवस्था क्यों नही की जाती| 

Comments are closed.