सांसद मुकेश राजपूत संसद में, बेटे ने सम्भाला संसदीय क्षेत्र

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: लगता है प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का दूसरा कार्यकाल कुछ खास होने वाला है| खबर है कि इस बार निर्देश दे दिया गया है कि जिन दिनों सांसद या विधायक सदन में होंगे क्षेत्र में उनके प्रतिनिधि जनता से लगातार सम्पर्क बनाये रखेंगे| बात भी सही है आखिर कब तक अकेले मोदी सब को ढोयेंगे| सोमवार 17 जून को  संसद का पहले दिन था और सभी सांसदों को शपथ लेनी थी | ऐसे में फर्रुखाबाद में क्षेत्र में कमान सम्भाली सांसद के  पुत्र अमित राजपूत ने|

अमित राजपूत ने अम्रतपुर विधानसभा के कई गाँव में पंचायत लगाकर जनता की समस्या सुनी वही लोगो ने अपना दुखड़ा भी रोया| सबसे ज्यादा दुखड़ा निचले स्तर के कर्मचारी के खिलाफ नजर आया| कोई शौचालय से तो  कोई मरहूम, किसी  में कोटेदार ने राशन नहीं बाटा तो कहीं 35 किलो की जगह 25 किलो दिया| अमित राजपूत ने समस्याओ की सूची बनायीं और जनता समस्या के समाधान का वादा करते हुए चुनावो में अपने पिता को  जिताने के लिए धन्यवाद भी किया|

वैसे अमित राजपूत का स्वागत समारोह और जन सुनवाई को लोगो ने सराहा मगर एक सवाल भी पीछे छूट गया जिसका जबाब स्वतः निकट भविष्य में मिल जायेगा| अमृतपुर से विधायक सुशील शाक्य अपने पुत्र संदीप शाक्य को अमृतपुर से अपनी विरासत सौपने का सन्देश दे चुके है ऐसे में मुकेश राजपूत का अपने पुत्र अमित राजपूत को भी राजनीति में उतारने के लिए कोई प्लान तो नहीं वो भी अमृतपुर क्षेत्र से| जबाब मिलेगा थोडा इन्तजार करिए…. वैसे सांसद मुकेश राजपूत भी दूसरे कार्यकाल में बदले बदले से नजर आने लगे है… बात भी सही है आखिर अकेले मोदी कब तक सब को ढोयेंगे?