सहकारी समिति चुनाव का बिगुल बजा, 29 को मतदान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फ़र्रुख़ाबाद: `सहकारिता विभाग की समितियों के चुनाव का बिगुल बज गया है। शासन स्तर से चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 29 जनवरी को समितियों के प्रबंध कमेटी सदस्यों का चुनाव होगा। इसके साथ ही सभापति और उपसभापति के लिए 30 जनवरी को चुनाव होगा।
बता दें कि साधन सहकारी समितियों की प्रबंध कमेटी का चुनाव पांच साल में एक बार होता है। प्रत्येक समिति की प्रबंध कमेटी में तेरह संचालक, एक सभापति और एक उपसभापति होता है। जिले में 70 सहकारी समितियां संचालित हैं। लेंकिन केबल 65 समितियों पर ही चुनाव कराया जायेगा| पांच समितियों का कार्यकाल आगामी मार्च में समाप्त होगा| इसके बाद इनमे चुनाव होंगे| 65 समितियों के लिये 15 जनवरी को नई प्रबंध कमेटी गठन को मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जायेगा| 17 जनवरी को आपत्ति दाखिल होंगी| 18 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जायेगा | 20 जनवरी को नाम निर्देश प्रपत्र दाखिल किये जायेंगे| 22 जनवरी को बैध नाम-निर्देशन का प्रदर्शन, 23 जनवरी को नाम निर्देश प्रपत्र वापस लिये जायेंगे| उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा| 29 जनवरी को मतदान होगा उसी दिन मतगणना करा दी जायेगी| इस बार बीजेपी पूरी तरह से सपा के कब्जे वाली साधन सहकारी समितियों पर अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये ताकत झोंकेगी|
अधिसूचना से 45 दिन पूर्व सदस्य बनने वाले ही डाल सकेंगे वोट
सघन सहकारी समिति चुुनाव में नए सदस्य वोट नहीं डाल पाएंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से 45 दिन पूर्व बनने वाले सदस्य ही वोट डाल पाएंगे। 45 दिन से कम समय में सदस्य बनने वाले सदस्य चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।
एक ही दिन में सभापति व उपसभापति की पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया
समितियों के सभापति व उपसभापति के लिये चुनावी प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर मतदान व मतगणना तक चलेगी| उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन व उसी दिन मतदाता सूची का प्रदर्शन व आपत्ति व निस्तारण किया जायेगा|