समाधान दिवस से गायब डीआईसी का वेतन रोकने के आदेश

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सदर तहसील के समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी को अनुपस्थित जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) का वेतन रोकने के आदेश दिये साथ ही समाधान दिवस में आयी शिकायतों का दो दिन के भीतर निस्तारण करने के बी ही निर्देश दिये|
कमिश्नर के आने की सूचना पर मंगलवार को सभी अधिकारी व कर्मी समाधान दिवस में पंहुच गये| जिलाधिकारी ने लगभग 11 बजे जब उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तो उन्हें जिला उद्योग केंद्र के डीआईसी गायब मिले| जिससे उनका पारा चढ़ गया|उन्होंने तत्काल उनका वेतन अवरुद्ध करने के आदेश दिये|
इसके साथ में ही अधिकतर शिकायते आवास या भूमि से सम्बधित ही आयी|अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के सूरज सिंह ने मोहल्ला अशोक नगर कमालगंज निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रकाश के घर में घुस जानलेवा हमला करने व अपहरण करने का प्रयास करने करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की| कमला देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी खिमलेपुर मोहम्मदाबाद ने शिकायत कर कहा की अपने एक मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की |
पति की मौत के एक वर्ष भी नही मिला मुआवजा
नगर के सुभाष नगर बजरिया निवासी रेखा यादव पत्नी प्रभात यादव ने बताया कि बीते 21 अगस्त 2017 को उसके पति की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी| जिसके बाद उसने सभी अभिलेखों सहित सीएम किसान दुर्घटना बीमा के लिये आवेदन किया था| ;लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी आज तक उसे बीमा नही मिला| उसके एक मासूम पुत्र व एक पुत्री है| मजे की बात यह है कि जिन कर्मियों को उसकी पत्रावली में रिपोर्ट लगानी थी उन्होंने अभी तक रिपोर्ट ही नही लगायी|
348 में 48 शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी मोनिका रानी व कमिश्नर के आने के बाद भी 348 शिकायतों में से केबल 48 का ही मौके पर निस्तारण हो पाया| जिलाधिकारी ने कहा कि जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नही हो पाया है उनका दो दिन के भीतर निस्तारण किया जाये| सीडीओ अपूर्वा दुबे, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एसडीएम निशांत सिंह आदि रहे|