बालक-बालिकाओं को खिलाया गया समानता का केक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:विकास क्षेत्र बढ़पुर के बुढनामऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मीना नामक कहानी के पात्र का जन्मदिन मनाया गया| जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|
सह समन्वयक प्रदीप यादव ने केक काटकर बच्चों को बालक-बालिका में भेद न करके पढ़ने की सलाह दीl उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं| अभिभावक उनका लाभ उठाएं और बालिकाओं को शिक्षित कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की पहल करें l प्रधानाध्यापक नानक चंद्र ने कहा की बालिका दो घरों में शिक्षा की रोशनी फैलाती है, जबकि बालिका शिक्षा पर अभिभावक ध्यान नहीं देते हैं| आज के वर्तमान युग में बालिकाएं कहीं पीछे नहीं है| ऐसी स्थिति में अभिभावक उन्हें तन-मन के साथ पढ़ने के लिए विद्यालय भेजें| तभी समाज में बराबरी का हक महिलाओं को मिल सकेगा और उनका उत्पीड़न भी रुक सकेगाl क्योंकि जब वह स्वयं में शक्तिशाली हो जाएंगे तो उनका उत्पीड़न पुरुष वर्ग नहीं कर पाएगा l
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सरोजा यादव ने पात्र मीना बालिका का तिलक कियाl इस अवसर पर प्रिंसी मिश्रा, प्रभा, मोना यादव, अभिषेक शाक्य, माया देवी आदिम अभिभावक शिक्षक अनुदेशक मौजूद रहे बच्चों ने मीना जन्मदिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब धमाल किया l उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलावल में सह समन्वयक विनय पाल सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित कर मीना के जन्मदिन पर सभी शिक्षकों को बच्चों का उत्साहवर्धन किया और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए बालिकाओं को शिक्षा के महती आवश्यकता पर जोर दिया| इस अवसर पर कुलदीप यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे