समर्थको सहित धरने पर बैठे सदर विधायक के चाचा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:गौशाला पर जबरन कब्जा करके अन्ना गायों को प्रवेश करने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से गौशाला कमेटी ने जमकर भड़ास निकाली गयी| आक्रोशित गौशाला कमेटी ने सामूहिक इस्तीफा देंने की घोषणा करने के साथ ही चौक बाजार पर जाम लगा दिया| विधायक के चाचा के धरने पर बैठने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गये|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चाचा व भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी के पिता डॉ० हरिदत्त द्विवेदी थाना माधौपुर के गौशाला संरक्षक है| बीते दिनों क्षेत्र के कुछ दबंगों ने गौशाला में अपनी फसलों का नुकसान होने से आक्रोशित होकर दर्जनों गायों को जबरन गौशाला में प्रवेश करा दिया| जिसके बाद बीते पूरे दिन हंगामा होता रहा| लेकिन कोई समस्या का समाधान नही निकला|
जिससे अक्रोशित होकर गौशाला कमेटी के डॉ० हरिदत्त द्विवेदी सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने गौशाला की जिम्मेदारी से इस्तीफा देने की घोषणा की और उसके बाद शाम को चौक बाजार पर जाम लगाकर हंगामा तो किया | इसके साथ ही सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की| जाम लगाने से बाजार का चक्का जाम हो गया|
जाम लगाने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार,सीओ सदर रामलखन सरोज मौके पर फ़ोर्स के साथ के साथ आ गये| उनकी मौके पर धरना दे रहे लोगों से नोकझोंक हो गयी| इसके बाद तहसीदार सदर ने उच्चाधिकारियों से बात की| इसके बाद उन्होंने भरोसा दिया की बीते तीन दिन के भीतर सभी गायों को निकाला जायेगा| इसके बाद धरना समाप्त किया गया|
डॉ० हरिदत्त द्विवेदी ने जेएनआई को बताया कि यदि तीन दिन में गौशाला को मुक्त नही किया गया तो वह तहसीलदार का घेराव करेंगे|
इस दौरान हिन्दूमहासभा के अंकित तिवारी,कृष्णा गुप्ता,बिल्लू,किशन मिश्रा,शुभम तिवारी आदि लोग भी धरने में रहे|