श्रीराम का तीर नाभि में लगते ही दशानन हुआ ढेर

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: विजय दशमी के अवसर पर क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान में राम रावण का युद्ध कई घंटों तक चला| रावण की मृत्यु होते ही सभी दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाये| जिससे पूरा मैदान गूँज उठा|
विजय दशमी के अवसर पर श्रीराम लीला मंडल की ओर से हर वर्ष क्रिश्चियन मैदान में राम और रावण के युद्ध का मंचन होता है जिसको देखने के लिए बहुत दूर दूर से हजारों की तादाद में महिलायें पुरुष व बच्चे आते हैं| आज शुरू हुए राम रावण के युद्ध में दोनों तरफ से घनघोर तीरों की बरसात की गयी| कई बार राम के तीरों से रावण मूर्छित होकर गिरा लेकिन क्षण भर बाद फिर अट्ठाहस करते हुए श्रीराम को ललकारने लगता| श्रीराम की सेना में रीक्ष, बन्दर, भालू व रावण की सेना में भयानक भयानक दैत्यों ने आपस में युद्ध किया|
रावण बार-बार राम की तरफ क्रोध से आँखे लाल करके दौड़ता व राम की तरफ तीर चलाता लेकिन श्रीराम उसके हर तीर को बिफल कर देते| इसी क्रम में काफी समय युद्ध चलने के बाद आखिर राम और रावण आमने-सामने आ गए| विभीषण के कहने पर श्रीराम ने रावण के नाभि में तीर मारा| नाभि में तीर लगते ही रावण भारी गर्जना करता हुआ प्रथ्वी पर जा गिरा| सभी बानरों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर उछल कूद की| तत्पश्चात रावण के प्रथ्वी पर गिरते ही मैदान में लगे रावण, मेघनाद व कुम्भकरण के पुतलों को श्रीराम ने जैसे ही तीर मारा तुरंत सारा माहौल आतिशबाजियों से गूँज उठा व रावण का पुतला धू-धूकर जलता हुआ धूल में मिल गया| रावण के वध के दौरान रंगबिरंगी आतिशबाजी से आसमान नहा गया|
मौके पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी संतोष मिश्रा,कमेटी की अध्यक्ष डॉ० रजनी सरीन,लाल जी टंडन,मटर लाल दुबे,अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदि मौजूद रहे|