शोभायात्रा में आस्था के उल्लास की झलक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:माघ मेला रामनगरिया में शुक्रवार को संतों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में आस्था का उल्लास छाया रहा। कल्पवासियों ने पुष्पवर्षा कर संतों से कृपा बरसाने का आशीर्वाद लिया। गंगा तट पर शोभायात्रा के पहुंचने पर जय गंगे मइया व जय शिवशंकर का उद्घोष हुआ तो भागीरथी तट श्रद्धा की फुहार से नहा गया। मेला थाने के निकट पुलिस ने साधू -संतों का फुल मालाओं से स्वागत किया|
शोभायात्रा में आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत संतों के साथ ही कल्पवासी व श्रद्धालु भी शामिल थे। सबसे आगे धर्म ध्वजाएं लेकर संत चल रहे थे। संतों के पीछे महिलाओं और बच्चों की भीड़ थी। शोभायात्रा चार नंबर सीढ़ी से बंधा मार्ग पहुंची। बंधा मार्ग से प्रशासनिक द्वार पहुंचने पर मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित व मेला कोतवाली प्रभारी द्वितीय अंगद सिंह ने स्वागत किया। हर हर गंगे- जय शिव शंकर, जय गंगे मइया तथा प्राणियों में सछ्वावना हो-विश्व का कल्याण हो के नारे भी गूंजते रहे। गंगा मइया के गीतों पर महिलाएं व बच्चे झूमे|मार्ग के दोनों ओर खड़े कल्पवासियों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाए।
इस दौरान दंडी स्वामी बुदेस्वरा नंद महाराज,प्रकाश नन्द स्वामी,भूदेव नंद,देवा नंद,राजेश्वर नंद आदि रहे|