शीतगृहों के नवीनीकरण ना होने से डीएम खफा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक
कलेक्ट्रेट सभागार में शीतगृह मालिको के साथ बैठक करती डीएम

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शीतगृह मालिकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली|जिसमे उन्हें शीतगृहों के नवीनीकरण ना होने से डीएम खफा दिखी| उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समयसीमा के अन्दर नवीनीकरण नही हुए तो कार्यवाही की जायेगी|जिलाधिकारी ने आलू विकास अधिकारी से आलू महोत्सव कराने के निर्देश दिए| इसके साथ ही डीएम ने कहा कि आलू महोत्सव में प्रगतिशील किसानों के वीडियों बनाकर महोत्सव में एलईडी पर चलायें जाएँ|डीएम ने दमकल विभाग को निर्देश दिए की फायर सम्बन्धित जो सत्य हो उस पर ही रिपोर्ट लगायें| गडबडी मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|डीएम ने कहा कि कुछ पत्रावलियां पीडब्लूडी में लंबित है| उन्हें तत्काल उन्हें सत्यापित करने के निर्देश दिए| डीएम ने कहा की समय सीमा के भीतर कोल्ड का नवीनीकरण करा लें|यदि समय सीमा के तहत नवीनीकरण नही हुआ तो कार्यवाही की जायेगी|उन्होंने कहा कि जिन शीतगृह मालिकों ने प्रदूषण की एनओसी नही ली है उनसे वर्षवार शुल्क लिया जाये| उन्होंने कहा की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के लिए आन लाइन आवेदन करें|इसके साथ ही व्यापार करने की दशा में मंडी का लाइसेंस लिया जाना आवश्यक है| इस दौरान उद्यान विभाग के निर्देशक धनश्याम यादव, शीतगृह मालिक सपा नेता महेंद्र सिंह कटियार,सन्नू गंगवार,मो० उमर खां आदि कोल्ड मालिक रहे|