शिक्षणेत्तर कर्मियों का शोषण कर रहे प्रबन्धक व प्रधानाचार्य

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन व प्रदेश कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित संगोष्ठी में कहा गया कि शिक्षणेत्तर कर्मियों का शोषण कर रहे प्रबन्धक व प्रधानाचार्य कर रहे है| जिसको संघ उनके उत्पीडन से मुक्त करायेगा|

संगोष्ठी में संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित करन अच्छी परम्परा है| उन्होंने कहा उनकी स्स्मस्याओ के लिये विभाग पूरी तरह गम्भीर है| उन्होंने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने हक की लड़ाई खुद लडनी होगी| विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वित्तीय समस्याओ के निराकरण का पूरा प्रयास होगा| प्रदेश संयोजक राजेश निराला ने कहा कि प्रशिक्षित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पदों पर पदोन्नति एवं अवकाश नकदीकरण का मुद्दा जोरदारी से उठेगा| प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये| प्रमुख संरक्षक पीएस सिंह ने प्रांतीय पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई|

राजेन्द्र नारायण मिश्रा, विजय सिंह यादव, संजीब कुमार सिंह, जागेश्वर प्रसाद राजपूत, नरेन्द्र अग्निहोत्री आदि को सम्मानित किया गया|