शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में सांसद ने शिक्षा अधिकारियों को चेताया

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS Politics-BJP हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: शैक्षिक महासंघ की ओर से नरेन्द्र सरीन स्कूल में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत व विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी।

गोष्ठी में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि सभी अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ायें। जब अधिकारी व कर्मचारी भी अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ायेंगे तो शिक्षा का स्तर स्वतः उठेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी अपनी मानसिकता बदलें। भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। अब अधिकारियों के ट्रांसफर नहीं, कार्यवाही की जायेगी।

वहीं सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखी और उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके परिवार ने पहले ही बहुत कुछ किया है। आगे भी यदि उनकी कभी भी शिक्षा के लिए जरूरत पड़े तो सबसे आगे होंगे। वहीं भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने शिक्षकों व शिक्षा से सम्बंधी सभी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिया। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने अंत में सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रवेश कटियार, त्रिपुरारी त्रिवेदी, मजहर मोहम्मद, ओमप्रकाश शर्मा, नरेन्द्र पाल सिंह, आशीष सक्सेना, सुखदेव दीक्षित, अवनीश चैहान, वीरेन्द्र मिश्रा, अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द तिवारी ने की।