शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जल्द ना हुई तो आंदोलन

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: शिक्षकों की विभागीय आदेश के बाद भी प्रोन्नत प्रक्रिया का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है| राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बैठक कर शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शीघ्र प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की है|
संगठन के जिलाध्यक्ष व मंडल मंत्री संजय तिवारी ने कहा कि विभागीय आदेश के बाद भी प्रोन्नति प्रक्रिया आरंभ नहीं की जा रही है| यह शिक्षकों का मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न है| प्रक्रिया जल नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा| बैठक में शिक्षामित्रों को मूल विधालय भेजने,यूनिफार्म की धनराशि का बकाया अवशेष,रंगाई पुताई की धनराशि एवं नगर के विद्यालयों में जहां अध्यापक नहीं है वहां जूनियर के सरप्लस शिक्षकों से विद्यालय संचालित कराने की मांग उठी| बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि होली से पूर्व वेतन एवं 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों की पेंशन पत्रावलियां,बीमा सामान्य भविष्य निधि,भुगतान के आवेदन तैयार करा कर भुगतान की कार्यवाही की जाए|
इसके साथ ही साथ यह भी मांग की गई है कि शीत लहर को देखते हुए विद्यालय 1 फरवरी से 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक संचालित किए जाएं| नरेंद्र पाल सिंह,आदेश बाजपेयी,रोहित दुबे,पवन मिश्रा,रोली पांडे,आशीष सक्सेना,आशा शुक्ला अखिल त्रिवेदी,दयाशंकर मिश्रा मौजूद रहे|