शिकायतों के निस्तारण की क्रास जाँच करें अधिकारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी शिकायतों के निस्तारण को लेकर सख्त दिखी उन्होंने कहा की शिकायतों को अधिक समय तल लम्बित न रखा जाये|
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत को सुना जिसमे मौके से 22 शिकायतों का निस्तारण किया| उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाये| शिकायत के निस्तारण के बाद उसकी वास्तविकता को परखने के लिये अधिकारी उसकी क्रास जाँच करे| उन्होंने कहा की शिकायत निस्तारण के बाद उसकी एक काँपी शिकायत कर्ता को अवश्य दी जाये|
इस दौरान एसपी संतोष मिश्रा, सीडीओ अपूर्वा दुबे, सीएमओ डॉ० अरुण कुमार आदि रहे|
सदर तहसील में एसडीएम ने सुनी समस्या
तहसील सदर में एसडीएम सदर अमित असेरी ने फरियादियों की समस्या को सुना| इस दौरान युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील दिवस में ज्ञापन दिया| जिसमे जसमई फीडर के जेई रंजित मौर्य के द्वारा क्षेत्र के में धनउगाई करने का आरोप लगाया है| इसके साथ ही भूमि विवाद,राशन, अबैध कब्जे ,आवास की शिकायत आयी|