शहाबुद्दीन औलिया के उर्स में कव्वालों ने समा बांधा

CRIME FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के सालाना उर्स के दूसरे दिन दरगाह पर सरकारी चादर व गागर पेश की गई जिसमे बड़ी संख्या में अकीदतमंदो ने शिरकत वही दरगाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद शरीफ उर्फ़ मोहब्बत शाह की सरपरस्ती में शेख अहमद फारूकी के कुल शरीफ का अहतमाम किया गया व मुल्क व शहर में आपसी भाईचारे के लिए दुआ की गई|
लोको रोड स्थित दरगाह शहाबुद्दीन औलिया की दरगाह पर उर्स के दूसरे दिन अकीदतमंदो की भीड़ उमड़ी और दरगाह पर माथा टेका देर शाम महफिले शमां का आगाज़ तिलाबते कुरआन पाक के साथ हुआ|  जिसमे बहरूनी व मुकामी कब्बालों ने समां बाँधा कब्बाल असलम निजामी, जावेद रामपुरी, रियाज़ भारती, कमालुद्दीन व बच्चा पॉर्टी ने बेहतरीन कलाम पेश किये| इससे पहले नायब सज्जादा नशीन की जेरे सरपरस्ती में सरकारी चादर व गागर जुलूस दरगाह शहाबुद्दीन औलिया से उठकर भुल्लन शाह बाबा की दरगाह की जियारत कर अपने कदीमी रास्तो से होता हुआ पुन: दरगाह पंहुचा जहाँ जायरीनों ने उसका गुलपोशी कर इस्तकवाल किया|
इसके बाद दरगाह पर चादरपोशी और गुलपोशी का दौर आम हो गया| पंजाब से आये पंजाबी जायरीनों ने दरगाह की व्यबस्था संभाली| इस मौके पर मौलाना आरिफ, आकिब खान, मोहम्मद मोहसिन, गुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, सिमरन कौर, आमिर सबरी, नदीम खां, कासिम सबरी, शाहआलम, इमरान, असलम, राजा, रानू आदि रहे|