शहादत पाने वालो के परिजनों के लिये अहम निर्णय

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन राष्ट्रीय

लखनऊ: यूपी पुलिस एवं आर्म्ड फोर्सेज सहायता संस्थान की वार्षिक बैठक गुरुवार को राजभवन में गवर्नर राम नाईक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अहम निर्णय लेते हुए शहादत पाने वाले सैन्य, अर्द्धसैन्य एवं पुलिस बल में शहीद हुये जवानो के परिजनों के बेहतर सुबिधा उपलब्ध कराने को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा हुई|
राजभवन में आयोजित बैठक में विशेष अभियानों में सक्रिय ड्यिूटी के दौरान मृत्‍यु/स्थाई रूप से अपंग घोषित (अपंगता के आधार पर सेवानिवृत्‍त होने पर) सैन्य बल/अर्द्ध सैनिक बल (केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (C.R.P.F.), सीमा सुरक्षा बल (B.S.F.), असम राइफल्‍स, भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस बल (I.T.B.P.), केन्‍द्रीय औ़़द्योगिक सुरक्षा बल (C.I.S.F.), सशस्‍त्र सीमा बल (S.S.B.), विशेष सुरक्षा दल (S.P.G.), राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (N.S.G.), रेलवे सुरक्षा बल (R.P.F.) एवं राष्‍ट्रीय आपदा प्रबन्‍धन बल (N.D.R.F.) के कर्मियों एवं उनके आश्रितों को, जो उत्‍तर प्रदेश के स्‍थायी निवासी है तथा पुलिस/ पीoएoसीo एवं विशेष पुलिस बल में कार्यरत कर्मियों एवं उनके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान एवं लडकी की शादी हेतु सहायता प्रदान करने को लेकर चर्चा हुई कुछ निर्णय भी लिये गये|

इस दौरान वित्त मंत्री,मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त, फर्रुखाबाद से विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डीजीपी सुलखान सिंह, आदि मौजूद रहे|