शहर का मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को डीएम ने दिया बल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:9 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी नगर क्षेत्रों का मतदाता प्रतिशत कम होने पर चिंतित दिखी| उन्होंने साफ कहा की अधिकारी नगर का मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा जोर दें|
नगर के नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची डीएम ने सुपरवाइजर,बीएलओ,छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया| नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज,रामानन्द बालिका डिग्री कालेज सहित कई विधालयों की छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम पेश किये| नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया गया| जिलाधिकारी ने कहा कि देश के निर्माण में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका है| उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत शहर की अपेक्षा कम होता है| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की शहर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है| इसके लिए अधिकारी प्रयास करें| डीएम ने कहा कि मतदान के दौरान एक गलत निर्णय पांच साल के लिए नुकसान देता है| जाति-धर्म से ऊपर उठकर मतदान करे| उन्होंने कहा की मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ रीढ़ का का काम करते है|
सीडीओ अपूर्वा दुबे,एसडीएम सदर अमित आसेरी,अमृतपुर ईशान प्रताप सिंह,कायकगंज अनिल कुमार,तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार,नायब तहसीलदार पवन गुप्ता आदि रहे|