गला दबा कर हत्‍या के बाद वृद्ध का शव कुंए में फेंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के नगला बेग निवासी 70 वर्षीय रामप्रसाद यादव का शव गुरुवार को उनके ही ट्यूबवेल के कुंए से बरामद किया गया। मृतक के पुत्र ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्‍या कर शव कुंए में फेंकने की तहरीर पुलिस को दी है। पोस्‍टमार्टम में शव की गर्दन पर चोट के निशानों वृद्ध की गला दबाने के बाद कुंए में फेंके जाने की पुष्‍टि हो गयी है।

wellरामप्रसाद यादव गांव से कुछ ही दूर स्‍थित अपने ट्यूबवेल पर सो रहे थे। रात करीब नौ बजे रामप्रसाद का पुत्र बेंचे लाल उन्‍हें खाना खिलाकर वापस घर लौट आया था। प्रात: लगभग आठ बजे बेंचे का पुत्र अरुण बाबा को खाना देने टयूबवेल पर गया तो वह वहां नहीं मिले। इधर उधर तलाशने के बाद जब कहीं नहीं दिखे तो उसने कुंए में झांक कर देखा। कुंए में रामप्रसाद का शव पड़ा देख अरुण ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने वहां पर पहुंच कर शव को पड़ा देखा। हत्‍या की आशंका के चलते बेंचे लाल ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया व पंचनामा भर का शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भिजवाया। पोस्‍टमार्टम के दौरान मृतक की गर्दन पर चोट के निशानों से हत्‍या की पुष्टि हो गयी है। डा़ आरसी सुंदरम ने शव का पोस्‍टमार्टम किया।

बेंचे लाल ने बताया कि उसकी ढाई बीघा जमीन गांव के ही नरसिंह, जंग सिंह व राम लडैते कब्‍जा किये हैं। जिसका मुकदमा विगत 2011 से न्‍यायालय में लंबित है। उसने बताया कि इन्‍हीं लोगों ने मेरे पिता की हत्‍या की है।

थानाध्‍यक्ष ने बताया कि बेंचे लाल की तहरीर मिल गयी है। एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।