विश्व नशा मुक्ति दिवस पर एनसीसी कैडिट ने रैली निकाल किया जागरूक

Uncategorized

FARRUKHABAD : विश्व नशा दिवस के अवसर पर नेशनल एनसीसी कैडिट्स ने फतेहगढ़ मुख्यालय से मुख्य मार्गों पर रैली निकाल नशा मुक्ति के नारे लिखी पट्टियों के साथ रैली निकाली। इस दौरान नशेड़ी युवकों से परेशान महिलाओं व युवतियों ने एनसीसी जवानों पर पुष्प वर्षा कर हौसला अफजाई की।

ncc cadtes[bannergarden id=”8″]

नेशनल कैडिट कोर के जवानों ने विश्व नशा दिवस पर लोगों को शराब, गुटखा व सिगरेट से दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान कैडिट्स नशा अवमुक्त कराने सम्बंधी स्लोगन लिखी पटियां व बैनर लेकर रोड के किनारों पर बड़ी कतारबद्ध होकर चल रहे थे। फतेहगढ़ एनसीसी कैडिट मुख्यालय से शुरू हुई रैली मुख्य मार्गों से होकर गुजरी तो एक तरफ नशा करने वालों व गुटखा खाने वालों के सर नीचे दिखायी दिये तो दूसरी तरफ गुटखा विक्रेताओं पर इसका कोई असर नहीं दिखायी दिया। हाईकोर्ट की मनाही के बावजूद बेशर्म होकर बेच रहे गुटखा विक्रेताओं के ऊपर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया।

[bannergarden id=”11″]

एनसीसी जवानों को नशा मुक्ति नारे लगाते एवं रैली निकालते देख नशेडियों से परेशान महिलाओं व युवतियों ने जवानों की टोली पर पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाया। लोगों ने कहा कि जवानों की तरह ही अन्य समाज भी नशा अवमुक्त कराने के लिए यदि आंदोलन चलाये तो समाज में शांति का वातावरण स्थापित किया जा सकता है। वहीं प्रशासन की तरफ से नशा मुक्ति दिवस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जबकि हाईकोर्ट की मनाही के बावजूद धड़ल्ले से परचून दुकानों पर तम्बाकू मिला हुआ गुटखा बिक रहा है। रैली में एनसीसी जवानों के अलावा एनसीसी अधिकारी भी मौजूद रहे।