विजयी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:भारत विकास परिषद सहयोग शाखा के तत्वावधान में व प्रांतीय कार्यक्रम भारत को जानो के तहत सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज श्यामनगर में प्रतियोगितायें हुईं। जिसमें कानपुर, औरैया, इटावा, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों के कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग की 34 टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के दौरान बच्चो से ज्ञानवर्धक, देशभक्ति व खेल व सामान्य ज्ञान के प्रश्र प्रोजेक्टर एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पूछे गये। बच्चों ने बखूबी जबाव दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि जहां बच्चों में संस्कार जन्म लेते हैं, वहीं समाज में देशभक्ति की भावना पैदा होती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय चेयरमैन संजय दुआ, सीए जुनैजा ने प्रकल्प के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा, महासचिव एससी श्रीवास्तव, रीजनल मंत्री शशिभूषण गुप्ता, परवेक्षक अनुराग मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा ने की। संचालन शाखा सचिव विनोद कुमार सैनी ने किया।प्रतियोगिता का संचालन भारत भूषण जुनैजा व संजय दुआ ने किया।
विजेता टीम के बच्चों को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सत्यम राजपूत, कुशाग्र सिंह ने प्राप्त किया। वहीं पूर्णचंद्र द्वितीय स्थान पर रहे, आशुतोष शर्मा, केतन कुमार तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग में अक्षम यादव प्रथम, आशीष द्वितीय रहे। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रामकुमार मिश्रा, केके पाठक, डा आरके गुप्ता, रमेश चंद्र त्रिपाठी, सुबोध वर्मा, पूर्व कमिश्रर जयंत दीक्षित, रामजी बाजपेई, विद्यालय के प्रबंधक रविशंकर चौहान आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शैलेन्द्र दुबे, अतुल कपूर आदि लोग मौजूद रहे।