विकास बिहीन क्षेत्रों की बनाये कार्ययोजना बीडीसी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) क्षेत्र पंचायत कार्यालय में आयोजित विकास कार्यों की बैठक में बीडीसी सदस्यों को नयी जानकारी और विकास की दिशा में अपनी पैनी नजर रखने की सलाह दी गयी| वही कुछ बीडीसी सदस्यों ने कहा की ग्राम सचिव उन्हें गाँव के विकास कार्यों की कोई जानकारी नही देते| जिस कारण उन्हें काम के विषय में कोई जानकारी नही हो पाती|

विकास खंड कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक प्रमुख अमित दुबे की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई।सदस्य चंदन सिंह ने कहा कि सेक्रेटरी जानकारी नहीं देते हैं कि काम कहां पर चल रहा है। ऐेस में पता हीं नहीं चल पा रहा है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में विकास कायोंर् पर नजर रखें। कार्य अच्छे ढंग से हों । यदि कहीं गुणवत्ता से छेड़छाड़ हो रही हो तो इस बारे में बताएं। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जंहा काम की जरूरत है उसकी जानकारी दे| मनरेगा से जुड़े मजदूरों के बजट पर एक कार्ययोजना पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान

इस दौरान खंड विकास अधिकारी रामजी प्रसाद जायसवाल, एडीओ अनिल सिंह, विधायक की ओर से मोनू राठौर मौजूद रहे।