लाइन मैंन के खिलाफ जेई ने दर्ज कराया मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) खुद को बेकसूर बताते हुये अवर अभियंता ने आखिर लाइन मैंन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया| लेकिन लाइन मैंन का आरोप अभी भी यही है कि जेई के कहने पर ही सुबिधा शुल्क माँगा था|

बीते 5 जनवरी को कस्बे की एक टेलीकॉम की दुकान में बिजली चोरी पकड़ने गये जेई रंगलाल व लाइन मैंन मुन्ना सिंह ने दुकानदार से 20 हजार रूपये की मांग मुकदमा दर्ज ना कराने को लेकर की थी| जेएनआई में खबर के प्रकाशन के बाद जेई ने लाइन मैंन के खिलाफ तहरीर दी थी| जिसमे जेई ने कहा है कि मुन्ना सिंह लाइन मैंन में बिना मेरी मौजूदगी के दीपू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी करनपुरदत्त की कस्बे में बैंकआफ इंडिया के निकट दुकान चेक की थी| मुन्ना ने दुकानदार से 20 हजार रूपये की मांग की थी|जब उन्हें पता चला तो लाइन मैंन को नौकरी से निकाल दिया|

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सविदा लाइन मैंन मुन्ना सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988-7 वव 13 के साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| लाइन मैंन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से बिजली कर्मियों में आक्रोश है|