CM हाउस से 500 मीटर दूर मिली स्टूडेंट की लाश, 5 दिन से थी लापता

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa

cm-house लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को सीएम हाउस के पास नाले से 12वीं की स्टूडेंट की लाश मिली। फैमिली ने रेप के बाद मर्डर का शक जताया है। लड़की पांच दिन से लापता थी। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीएम ने मामले की एसटीएफ से जांच के आदेश दिए हैं। प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए निकली थी घर से…

– जानकीपुरम की रहने वाली प्रगति वर्मा (बदला हुआ नाम) इंदिरा नगर के आरएलबी स्कूल की स्टूडेंट थी।
– बुधवार को वह प्रैक्टिकल का एग्जाम देने के लिए निकली थी। इसके बाद वो लापता हो गई थी। बताया जा रहा है कि वह स्कूल नहीं पहुंची थी।
– फैमिली ने काफी खोज-बीन के बाद जानकीपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
– सोमवार सुबह हजरतगंज में पार्क रोड के जंगल में नाले से उसकी लाश मिली।

अखिलेश ने डीजीपी से कहा- एसटीएफ से कराएं जांच
– सीएम अखिलेश ने डीजीपी जावीद अहमद को अपने सुपरविजन में इस मामले की जांच एसटीएफ से कराने का कहा है।
– ट्विटर पर दिए गए इस इंस्ट्रक्शन में अखिलेश ने कहा, “जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करवाएं। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करें।”
– एसटीएफ से जांच करवाने के सीएम के इस इंस्ट्रक्शन को यूपी पुलिस की नाकामी के रूप में देखा जा रहा है।
पेड़ से बंधे मिले थे हाथ
– बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रगति के हाथ पेड़ से बंधे थे। कपड़े फटे थे।
– पहली नजर में पुलिस इसे रेप के बाद मर्डर का केस मान रही है।
– डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से कई सैम्पल लिए हैं।
रिक्शेवाले के पास मिला स्टूडेंट का मोबाइल

– सूत्रों के मुताबिक, सर्विलांस पर स्टूडेंट के मोबाइल पर लास्ट लोकेशन हैदरगढ़, बाराबंकी मिली थी। लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस रिक्शेवाले सुरेंद्र तक पहुंची।
– पुलिस के मुताबिक, 10 फरवरी को रिक्शेवाले ने जंगल में लाश देखी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह लाश के पास से मोबाइल उठा ले गया था।
– डर के कारण उसने पुलिस को लाश की जानकारी नहीं दी।
– एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि सर्विलांस के बेसिस पर एक रिक्शेवाले को आइडेंटिफाई किया गया। उसकी निशानदेही पर लाश बरामद हुई।
– रिक्शेवाले से पूछताछ जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।