रोडबेज पलटी,दो घंटे बाद गैस कटर से बस काटकर निकाला गया चालक

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बुधवार तड़के कानपुर की तरफ से फतेहगढ़ आ रही बरेली डिपो की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची तकरीबन दो घंटे के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका| उसे गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
जनपद शाहजहांपुर के कटरा भुडिया निवासी विनय कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल बरेली डिपो की बस में चालक है| वह बुधवार तड़के लगभग 5 बजे कानपुर से फतेहगढ़ बस लेकर आ रहा था उसी दौरान कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर ग्राम महरूपुर सहजू के निकट अचानक बस की स्टेरिंग फेल हो गयी| जिससे बस सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे को तोड़कर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गयी| जिसमे चालक विनय गम्भीर रूप से जख्मी होने के साथ ही बस के भीतर ही फंस गया| वही परिचालक संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी कन्नौज नख़ासा लाल कोठी बस से निकल कर दूर जा गिरा| वही उसमे बैठी साबरियां जख्मी हो गयी| जिस समय बस पलटी उस समय उसमे केबल तीन सबारियाँ ही बैठी थी| सबारियाँ बस से निकल कर चली गयी| घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर आ गयी| जिसके बाद चालक को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली|
जिसके बाद सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी|
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक झाँझन लाल सोनकर फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| जिसके बाद एआरएम रोडबेज विनोद गंगवार को सूचना दी गयी| वह भी मौके पर आ गये| उन्होंने रोडबेज वर्कशाप से गैस कटर मंगवाया| जिसके बाद चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हुआ| कड़ी मसक्कत के बाद चालक को बस काटकर बाहर निकाला गया| उसके पैरों में गम्भीर चोट लगी थी| सीओ सिटी रामलखन सरोज भी घटना के लगभग दो घंटे के बाद आ गये|