रैली निकाल छात्रों ने दिया शिक्षा,सुरक्षा व समानता का संदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:गणतंत्र दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छ भारत,शिक्षा एवं सुरक्षा समानता अन्य मानव अधिकारों का संदेश देती हुई फेरी का आयोजन किया|
70 वें गणतंत्र दिवस पर संगठन के पदाधिकारियों ने महात्मा बुद्ध आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ प्रभात फेरी बिर्रा बाग़ कादरी गेट मुख्य मार्ग पर निकाली और एक गोष्ठी का आयोजन किया| रैली में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं व स्वच्छ भारत अभियन के साथ ही साथ शिक्षा,सुरक्षा व समानता का संदेश भी दिया गया| इस दौरान संगठन के जिला महासचिव नारायण द्विवेदी, जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक अतुल मिश्रा,अविनाश सारस्वत,ओबीसी जिलाध्यक्ष अजीत यादव, दिनेश चंद सैनी,मोहिनी शर्मा आदि रहे|
दवा प्रतिनिधियों ने भी तिरंगे को दी सलामी
यूपी एमआर एसोसिएशन के बैनर तले दवा प्रतिनिधि नगर के होरीलाल बाजार में एकत्रित हुए| जिलाध्यक्ष हरगोविन्द सैनी के नेतृत्व में एकत्रित हुए| जिसके बाद सभी ने राष्टगान के बाद तिरंगे को सलामी दी| इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया| इस दौरान अनुराग मिश्रा.पंकज दीक्षित,प्रमोद द्विवेदी,डब्बू मिश्रा आलोक त्रिवेदी,अतुल शर्मा,धनंजय अग्निहोत्री आदि रहे|