रैली के दौरान एक शख्स ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के मारा थप्पड़

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG. लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

अहमदाबाद:लोकसभा चुनाव में जूते के बाद अब थप्पड़ मारने की घटना सामने आयी है। बीते वीरवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने की खबर के बाद शुक्रवार को गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल को भरी सभा में एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। हार्दिक पटेल ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी है।
हार्दिक पटेल उस समय एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और इस युवा नेता को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार चुनावी जनसभा में  हार्दिक पर वार करने वाले इस शख्स का नाम तरुण मिस्त्री है, ये गुजरात का ही रहना वाला है। इस घटना के बाद हार्दिक समर्थकों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने थप्पड़ मारने वाले इस शख्स को पकड़कर उसकी जोरदार पिटाई कर दी जिससे उसके कपड़े फट गये और उसे चोटें भी आयी। हार्दिक पटेल ने बीच बचाव कर अपने समर्थकों को उस शख्स को पीटने से रोका और घायल युवक को अस्पताल भेज दिया।
इस घटना के समय कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और हार्दिक पटेल को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। गौरतलब है कि गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग करने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव लडऩे से मना किया है।