रेलवे का आरक्षित टिकट उधार में भी होगा बुक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

मुरादाबाद:अगर आपसे पास तत्काल पैसे का इंतजाम नहीं है पिर भी आप रेल आरक्षण करा सकते हैं। रेल यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अब उधार में भी टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए ‘ई-पेपर लेटर’ सेवा शुरू की है। इसमें 14 दिन के अंदर भुगतान करने पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(आइआरसीटीसी) ने नई सेवा शुरू करने के लिए एक प्राइवेट कंपनी के साथ करार किया है। इसमें कोई भी यात्री उधार में आरक्षण टिकट बनवा सकता है। समय से भुगतान करने वालों की क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाएगी। उधार आरक्षण टिकट बनाने वाले सभी रेल यात्रियों को आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। पहले अकाउंट बनाना होगा। टिकट बुक कराने के लिए विस्तृत जानकारी भर दें। बुक नाउ ऑप्शन को क्लिक कर दें, नया पेज खुल जाएगा। इसमें यात्रियों की विस्तृत जानकारी और डाटा कोड भरना पड़ेगा। उसके बाद नेक्स्ट बटन को क्लिक कर दें। फिर नया पेज खुल जाएगा। इसमें पेमेंट की डिटेल भरनी पड़ेगी। क्रेडिट, डेबिट, नेट बैकिंग से भुगतना भरना पड़ेगा। इसी के साथ ‘ई-पेपर लेटर’ का भी ऑप्शन मिलेगा। उधार के लिए इस पर क्लिक करना पड़ेगा। पहली बार उधार ली गई टिकट का अगर आपने 14 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया तो आपको काली सूची में डाल दिया जाएगा।
ई-पेपर लेटर’ के लिए करना पड़ेगा पंजीयन
अगर आप पहली बार ‘ई-पेपर लेटर’ का लाभ उठाने जा रहे हैं तो पंजीयन करना पड़ेगा। इसके लिए www.e-paper.को लॉग इन करना पड़ेगा। मांगी जाने वाली सूचना भरने के बाद किराया भुगतान का ऑप्शन आएगा। इसे क्लिक करते ही आरक्षण टिकट बन जाएगा।
ट्रेन चलने से 12 घंटे पहले तक भुगतान नहीं हुआ तो टिकट कैंसिल हो जाएगा
ई-पेपर लेटर’ के तहत उधार के टिकट पर ट्रेन चलने से 12 घंटे पहले तक भुगतान नहीं करने पर टिकट निरस्त हो जाएगा और ऐसे यात्रियों को काली सूची में डाल दिया जाएगा। समय से किराये का भुगतान करने पर कंपनी टिकट बुक कराने की लिमिट बढ़ाती चली जाएगी।
बेहतर बनाने का प्रयास
मंडल रेल प्रबंधक,मुरादाबाद अजय सिंघल ने बताया कि रेलवे यात्री सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत ‘ई-पेपर लेटर’ सेवा शुरू की गई है।