राहुल की सभा से पहले बेकाबू हुई भीड़,बैरिकेडिंग तोड़ घुसे समर्थक, फेंकी कुर्सियां

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG. राष्ट्रीय

कोलकता:पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चंचल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा से पहले अराजक स्थिति देखने को मिल रही है। राहुल की सभा शुरू होने से कुछ समय पहले समर्थकों के बीच जमकर कुर्सीयां फेंकी गई।
पार्टी के कुछ शीर्ष स्तरीय नेताओं की मुख्य मंच पर उपस्थिति के बीच भीड़ इतनी बेकाबू हुई की मुख्य मंच के लिए बने बैरिकेडिंग को तोड़ लोग अंदर प्रवेश कर गए। हालांकि पुलिस की सक्रियता के बीच परिस्थिति को काबू करने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस के बीच-बचाव के बीच समर्थक एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते रहे।
बता दें कि राहुल गांधी बिहार के पुर्णिया में चुनावी सभा समाप्त कर चंचल में दोपहर पहुंचने वाले थे। मंच से कुछ दूर पर ही उनके हेलिकॉप्टर के लिए अस्थाई हेलिपैड बनाया गया था। इससे पहले राहुल को सुनने पहुंचे समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। वे यहां आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेंगे। राहुल कांग्रेेेस कार्यकर्ताओं को चुनावी संदेश देंगे। उनकी यह सभा ऐसे समय में की जा रही है, जब वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई बंटवारा नहीं हो पाया है। दोनों पक्षों ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है।
आप कैसे चौकीदार हैं-
जानकारी हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार के पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान पहुंचे हैं जहां उन्होंने मंच से पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में आपने गरीबों के खाते में 15 लाख डालने का आश्वासन दिया था और अब कहते हैं कि सब चौकीदार हैं। मैं तो आपसे पूछना चाहता हूं कि आप कैसे चौकीदार हैं? चौकीदार तो अमीरों के घर में होते हैं। राहुल ने आगे कहा कि पीएम ने मित्रों के जेब से पैसा निकालकर भाई को दे दिया।बिहार के लोग बतायें कि कितने बेरोजगारों को उन्होंने रोजगार दिया है। पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? राहुल ने सभा में मौजूद महिलाओं से कहा कि पीएम मोदी ने आपके घर में घुसकर पैसा निकाल लिया। हर दिन चोरी हो रही, कब तक इस तरह अपनी कमाई लुटते हुए बिहार के लोग देखते रहेंगे?