राममन्दिर पर एससी का फैंसला स्वागत योग्य:सलमान खुर्शीद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:कांग्रेस सरकार में कानून मत्री व विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने बीते दिनों अयोध्या राममन्दिर पर अपनी प्रतिक्रिया दी| उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मन्दिर के नाम पर जो फैसला दिया है वह स्वागत योग्य है| संवाद के माध्यम से ही हल निकले तो बेहतर होगा| इसके साथ पीएम मोदी और सांसद मुकेश राजपूत पर भी हमला किया|
कांग्रेस के प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र यादव (लालू) के बढ़पुर स्थित आवास पर पंहुचे सलमान खुर्शीद पत्रकारों से रूबरू हुए| उन्होंने कहा कि नीरव मोदी खुले घूम रहे है| मोदी का सीना 56 इंच का है यदि हाथ भी लम्बे होते तो उन्हें पकड़ लेते| लेकिन 10-10 लाख के सूट किस तरह से फिर पहने जाते| उन्होंने कहा की प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के साथ ही कांग्रेस का भी भाजपा मुक्त भारत का लक्ष्य है|
मुकेश वाई-पास वाले सांसद
पूर्व विदेश मंत्री ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर भी राजनैतिक बाण चलाये|उन्होंने कहा की सांसद केबल वाई-पास का शिलान्यांस कर रहे है| अब लोग उन्हें वाई-पास करने लगे है| वह टिकट की दौड़ से भी वाई-पास है|
कोई पहलवान आये तो चुनाव में हो मुकावला
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कोई पहलवान आये तो उससे चुनाव में मुकाबला हो| अभी तो चुनाव में कोई पहलवान नही है|
सुप्रीम कोर्ट का राममन्दिर पर फैसला स्वागत योग्य
पूर्व विदेश मंत्री बोले की देश की सर्वोच्च अदालत (सुप्रीम कोर्ट) ने जो फैसला राममन्दिर पर दिया है वह स्वागत योग्य है|संवाद के माध्यम से जो रास्ता निकलेगा वह बेहतर होगा| उसमे भाईचारा और विश्वास होगा|
विकास के नाम पर उन्हें चुनेगी जनता
सलमान खुर्शीद ने कहा की केंद्र में कांग्रेस की पिछली सरकार में वह जिले के सांसद थे| उन्होंने जो विकास कार्य अपने कार्यकाल में किये वह देखकर जनता उन्हें वोट करके जीत हासिल करायेगी| वर्तमान सांसद अपना रिपोर्ट कार्ड अपनी पार्टी के सामने पेश करें| भाजपा के नये नारे मोदी है तो मुमकिन है पर सलमान ने हमला बोला उन्होंने कहा कि मोदी है तो कुछ भी मुमकिन है|
इस दौरान पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद,जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा,वसीमुज्ज्मा  खां,पुन्नी शुक्ला आदि रहे|

Comments are closed.