फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर देखने को मिला| रामगंगा में अचानक उफान आनें से ग्रामीणों के माथे पर बल पड़ गया है| ग्रामीणों को अपने घर और खेतों को बचानें के चिंता सता रही है| लेकिन जिम्मेदार उधर मुंह करके खड़े भी नही हुए|
तहसील अमृतपुर के ग्राम हरपालपुर कोला सोता में रामगंगा के रास्ते बाढ़ का पानी आ दाखिल जो गया| जिससे ग्रामीणों की धडकनों को तेज कर दिया है| हरपालपुर कोला सोता के ग्रामीण ओमकार, जयपाल सिंह, रवि पाल, अतुल, रामवीर, रघुवीर आदि नें बताया कि गांव के पास रामगंगा की बाढ़ का पानी आ गया है| जिससे खेत और मकान के साथ जनहानि का खतरा बढ़ गया है| कोई अधिकारी देखने नहीं आया| ग्रामीणों नें बताया कि बाढ नें खेत भी कट रहे हैं जिसमें फसल उर्दू, मूंग, तिल्ली, मक्का व बाजरा आदि की फसल भी रामगंगा में समा गयी|
करोड़ो खर्च भी बाढ़ व कटान से नही मिली राहत
विगत वर्षो में लगभग करोड़ो की लागत से हरपालपुर कोला सोता में परको पाइन का काम करनें कराया गया| लेकिन वह वजट और परको पाइन गोलमाल की भेट चढ़ गये| करोड़ो रूपये खर्च करनें के बाद भी आम जनता को उससे कोई राहत नही मिली|