राजस्थानी,ब्राइडल,भरवां मेंहदी से सजे हाथ

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:14वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के क्रम में एयरहोस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे प्रतिभागियों ने विभिन्य डिज़ाइन की मेंहदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया|

शहर के एयरहोस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में आयोजित हुई प्रतियोगिता का शुभारम्भ सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी ने फीता काटकर किया| प्रतियोगिता में निवेदिता अवस्थी,अनुकृति सिंह,प्रिया सिंह,दिव्या शर्मा,तबस्सुम,शालिनी,सोनी गुप्ता,पल्लवी गुप्ता,डिम्पल आदि रही| वही मंजू मिश्रा एवं अंकिता मिश्रा नें निर्णायक की भूमिका अदा कीं। प्रतिभागियों नें
राजस्थानी,ब्राइडल,भरवां आदि विभिन्न प्रकार की मेंहदी अपने हाथों में सजाई।सभी प्रतिभागियों नें निर्णायकों के मेंहदी से सम्बन्धित सबालो के सटीक उत्तर दिये।

निवेदिता अवस्थी ने बताया कि मेंहदी शुभ होती है और विवाह जैसे कार्यक्रमों में मेंहदी का विषेश महत्व होता है।।इसी के साथ 14वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ भी हो गया| जो 18 जनवरी 2018 को पूर्ण होगी। अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा नें मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता द्विवेदी जी को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संजीव मिश्रा‘बाबी,सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी,पुष्पेन्द्र यादव,सच्चिदानन्द मिश्रा,डा0 श्याम लाल निर्मोही,डा0 कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,बीरेन्द्र त्रिपाठी,आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा, विवेक चतुर्वेदी,सुनील सक्सेना,मंजू मिश्रा,अंकिता मिश्रा आदि रहे|