रमजान विशेष: बाजार में ओवैसी ब्रांड व पाक निर्मित टोपियों की डिमांड

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) रमजान की रौनक देखने को बाजार में मिल रही है| मस्जिदों में नमाज के लिए पहुंचने वाले रोजेदारों के सिर पर सजी तरह-तरह की टोपियां आकर्षित करती हैैंं। इस रौनक में रंग-बिरंगी देशी व विदेशी टोपियां नया रंग भरने का काम कर रही हैं। वही बाजारों में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की टोपी से मिलती-जुलती ओवैसी टोपी व पाकिस्तान में निर्मित टोपी की विशेष डिमांड है|

नगर के नेहरु रोड पर यदि नजर डाले तो बड़ी संख्या में रमजान से सम्बन्धित सामिग्री की दुकानें है| जिन पर एक से लेकर एक बेहतरीन डिजायन की टोपी उपलब्ध है| इस बार बाजार में  अलिफ, अल-फदीला, सना, सीरिया, जन्नत, बेंत टोपी, समरदाना, मोती, पाकीजा, जीनत, सुन्नत, तुर्की, स्टार, लावर फोम, इंडोनेशिया, बांग्लादेश व चीन के साथ ही पाकिस्तान में निर्मित टोपियां मिल रही हैं। बाजार में 10 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की टोपी उपलब्ध है|
जैसी टोपी वैसे दाम
घुमना तिराहे पर दुकान लगाये मो0 उमर ने बताया की प्लास्टिक की टोपी 100 रूपये दर्जन बिक्री हो रही है| इसके साथ ही बांग्लादेशी टोपी 70 से 80 रूपये, टर्की की टोपी 50 रूपये, अफगानी टोपी 20 रूपये, हैदराबादी टोपी सबसे मंहगी है| जिसका दाम लगभग 200 रूपये है| उसमे जरदोजी की कारीगरी की गयी है| इसके साथ ही साथ असदुद्दीन ओवैसी ब्रांड की टोपी 50 रूपये में बिक्री की जा रही है| वही पाकिस्तान में निर्मित टोपी 150 रूपये में उपलब्ध है|दुकानदार मो0 उमर ने बताया कि इस बार पाक निर्मित व ओवैसी ब्रांड की टोपी की अधिक डिमांड है|
सुन्नत-ए-रसूल व इस्लाम की पहचान हैैं टोपियां 
घुमना टोपी बेंचने वाले यासीन समसी ने बताया कि  इस्लाम में टोपी पहनना सुन्नत-ए-रसूल और इस्लाम की पहचान है। मार्केट में 10 रुपये से 200 रुपये कीमत तक की टोपियां हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए हर उम्र के लोगों के लिए महीन व जालीदार टोपियां भी बाजार में उपलब्ध हैं।

Comments are closed.