युवा संसद में आलू किसानों की दुर्दशा पर उठे सबाल

जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: 21 वे फर्रुखाबाद महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के तहत युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें युवा वक्ताओं ने किसान की दुर्दशा पर सबाल खड़े किये गये|
शहर के पटेल पार्क में चल रहे फर्रुखाबाद महोत्सव के आयोजन के दौरान युवा संसद का आयोजन किया गया| जिसमे युवायों ने वोटर पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आलू की खेती और किसान की दुर्दशा पर चर्चा हुई, शराब बंदी,उच्च शिक्षण संस्थान, खेलो में प्रत्यक्ष रूप से रोजगार, गंगा की सफाई आदि पर तर्क-वितर्क हुआ|

युवा संसद में सभापति की भूमिका अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, उपसभा पति डॉ० रामकृष्ण राजपूत ने अदा की| सचिव की भूमिका पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत व उपसचिव की भूमिका दीपिका त्रिपाठी ने अदा की| अमृतपुर विधान सभा से विधायक सुशील शाक्य ने भी अपने विचार युवा संसद में रखे|