छात्राओं ने बिखेरे भारतीय संस्कृति के रंग

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) नारायण आर्य कन्या पाठशाला महाविधालय में युवा महोत्सव का आयोजन छात्राओं के द्वारा किया गया| जिसमे छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अनोखे रंग दिखाए या यूँ कहा जाये की कला और अध्यात्म को भी एक साथ खड़े दर्शकों ने देखा|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची डॉ० रजनी सरीन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| उनका शाल उढाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| इसके बाद दीप सजाओं,डांडिया डांस, कलश सजाओं,दुपट्टा सजाओं,रंगोली बनाओं आदि के आयोजन के साथ ही नृत्य भी किया गया| छात्राओं के परिधान पूरी तरह से भारतीय सभ्यता और परम्परा से ओत-प्रोत नजर आये| संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की| कार्यक्रम 14 नवम्बर से 19 नवम्बर तक चले| सोमवार को सामूहिक व एकल नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई|
इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ० भानू दत्त शर्मा, अध्यक्ष डॉ० हरिदत्त द्विवेदी,प्राचार्या डॉ० शशि किरण सिंह, डॉ० अंजू पाण्डेय, डॉ० अंजू पाण्डेय, डॉ० सूक्ष्मा पाण्डेय आदि रही| संचालन डॉ० प्रशांत कटियार ने किया|