‘मुन्ना भाई’ डाक्टर के कक्ष में दे रहा था दवा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद : बुधवार को लोहिया अपस्ताल के डाक्टरों की लापरवाही का जो चेहरा सामने आया वह कही से भी मानवता को तार-तार करने के लिये काफी है| अस्पताल के दौरे पर निकले सीएमएस को एक चिकित्सक के कक्ष में बाहरी व्यक्ति (मुन्ना भाई) उपचार करता दिख गया| सीएमएस को देखकर वह भाग खड़ा हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ा लिया| उसे पुलिस के हबाले कर दिया गया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओपीडी के कक्ष संख्या पांच में जो कि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एसपी सिंह के लिए आवंटित है, वहां एक मुन्नाभाई मरीजो को इलाज करते नजर आये| वह चिकित्सीय परामर्श के साथ अस्पताल की दवा पर्ची पर दवाएं भी लिख रहा था। मजे की बात तो यह थी की जादातर दवा बाहर के मेडीकलो से लिखी जा रही थी| उसी दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ०बीबी पुष्कर दौरे पर निकले| उन्होंने यह नजारा देख उसे टोंक दिया| सीएमएस को देखकर वह भाग खड़ा हुआ|

अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। सीएमएस की सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज को बुलाकर उसे हिरासत में दे दिया | हालाँकि डॉ० एसपी सिंह ने युवक से कोई सम्बन्ध ना होने की बात कही है |युवक ने अपना नाम सुभाष सैनी निवासी बेवर रोड, भोलेपुर, फतेहगढ़ बताया है| इस संबंध में सीएमएस बीबी पुष्कर की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।