मील का पत्थर साबित होगी जन आरोग्य योजना

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान कहा गया की यह योजना मील का पत्थर साबित होगी|
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने  ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रपत्रों का वितरण किया। उन्होंने कहा की सरकार की इस योजना को लेकर लाभार्थियों में भी उत्साह है। इस योजना के अस्तित्व में आने के बाद से ऐसे तमाम पात्र लाभार्थी भी सामने आए थे, जिनके नाम छूट गए थे। इसके बाद प्रदेश सरकार ने योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है। यह योजना केंद्र सरकार की योजना के ही तर्ज पर चलेगी। इसमें छूटे हुए लाभार्थियों को शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत कुल 1160 लाभार्थियों के गोलडन कार्ड बने| जिसमे से 40 को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रपत्रों का वितरण किया गया| सीएमओ डॉ० चंद्रशेखर, एसीएमओ दलवीर सिंह, डॉ० प्रमित राजपूत,संदीप शाक्य, मंडल अध्यक्ष विभेष सिंह आदि लोग मौजूद रहे