मित्र पुलिस:नाबालिक को किया हवालात में बंद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस ने खेत में जानवर घुसने के विवाद में मारपीट कर रहे लोगों के साथ ही में मित्र पुलिस ने नाबालिक को उठा लायी और उसे थाने की हवालात में भी बंद कर दिया गया| मीडिया के माध्यम से जब मामला एसपी तक पंहुचा तो एसपी की कड़ी फटकार के बाद उसे छोड़ा गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नहरैया व मौधा के ग्रामीणों के बीच खेत में जानवर घुसने को लेकर विवाद हो गया| विवाद मारपीट में तब्दील हो गया| दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की गयी| जिसके बाद पुलिस ने मौके से नहरैया के विजय पुत्र सूरज पाल, नबाब पुत्र श्रीराम, कोतवाल पुत्र अमर पाल व सूरज पुत्र सुमेर सिंह के साथ ही एक नाबालिक को पकड़ा इसके साथ ही रवि पुत्र अनिल पाल, छोटू पुत्र अनिल, मोनू पुत्र राजकुमार व मिल्न पुत्र जितेन्द्र को दबोच लिया| पुलिस ने सभी को लाकर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया|
पुलिस ने इसके साथ ही पकड़ कर लाये नाबालिक छात्र को भी हवालात में बंद कर दिया|
नाबालिक पर जब मीडिया की नजर पड़ी तो मामला एसपी अतुल शर्मा के पास पंहुचा| जिसके बाद उन्होंने सम्बन्धित दरोगा शीलेश गौतम व गजराज सिंह की कड़ी फटकार लगायी| एसपी की फटकार के बाद दरोगा गजराज ने नाबालिक को तत्काल हवालात से बाहर कराया और उसकी अंक पत्र मंगाकर देखा| जिसमे उसकी उम्र 16 वर्ष ही निकली| जिस पर पुलिस ने तत्काल उसे छोड़ दिया| अन्य आठो आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है|