मासूमो को कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक राष्ट्रीय सामाजिक

फर्रुखाबाद: जनपद एटा में हुये हादसे में दो दर्जन से अधिक मासूम छात्रों की मौत ने पूरे जिले को शोक में डुबा दिया है| जिसके चलते युवाओ ने मासूमो की आत्मा की शांति को कैंडिल जलाकर दुआ की|

शहर के लाल दरवाजे पर गुंजन अग्निहोत्री के नेतृत्व में एकत्रित हुये युवाओ ने एटा के अलीगंज में मौत के मुंह में गये दो दर्जन से अधिक मासूमो की आत्मा की शांति के लिये कैंडिल जलाई गयी| गुंजन अग्निहोत्री ने कहा कि मृतक छात्र-छात्राओं के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है| शिवम दुबे ने कहा कि प्रशासन के आदेश के बाद भी विधालय खुला था | फिर भी अफसरों ने इस तरफ ध्यान नही दिया | जिसका नतीजा सामने आया| जनपद में भी मासूम बच्चो को विधालय के टैम्पों भूसे की तरह भरते है | लेकिन कोई देखने वाला नही | प्रशासन को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए|

इस दौरन सूरज जाटव, अनुराग शुक्ला, आशीष दुबे, पंकज पाल, आलोक आर्यन आदि मौजूद रहे|