माफिया के खौफ से सेन्ट्रल जेल में बंदियों की मुलाकात घटी

CRIME FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: 14 जुलाई को माफिया सुनील राठी को सेन्ट्रल जेल लाया गया था| जिसके बाद जेल में बंद अन्य बंदियों से मुलाकात की संख्या में भी काफी कमी आ गयी है| मुलाकातियों की संख्या में कमी को लोगों में माफिया के खौफ होना बताया जा रहा है|
सेन्ट्रल जेल में शनिवार व अन्य त्योहारों अवकाशों के दिनों को छोड़ मुलाकात का दौर चलता है| ऑन लाइन पर्ची की फीडिंग होती है| इसके बाद लगभग 11 बजे से 2 बजे तक जेल में बंद बंदियों को उनके परिजनों से भेट करायी जाती है| आम दिनों में लगभग 55 से 60 पर्ची मुलाकात के लिये लगायी जाती है| लेकिन जब से सेन्ट्रल जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या कर माफिया सुनील राठी सेन्ट्रल जेल में आया है उस समय से बंदीयों से मुलाकात करने वालों की संख्या घट गयी है| वर्तमान में यह संख्या 55-60 पर्ची से घटकर 25 से 40 के बीच ही रह गयी है|
माना जा रह है कि जेल में बंद छोटे अपराधियों में राठी का खौफ है| जिसके चलते उनसे मिलने आने वालों की संख्या में काफी कमी आ गयी है| कार्यवाहक सेन्ट्रल जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया की इस तहत की कोई बात नही है| बंदियों की मुलाक़ात में कोई समस्या नही है| ना ही अन्य बंदी माफिया को लेकर किसी समस्या में है|