माघी पूर्णिमा पर लाखों ने लगायी गंगा में डुबकी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद:जनपद के विभिन्न घाटों पर सुदूर क्षेत्रों से आये लाखों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकियां लगाई व पूजा-अर्चना की।पांचाल घाट व ढाई घाट पर जमकर भीड़ उमड़ी| लाखो की संख्या में श्रधालुओं ने गंगा स्नान कर पुन्य कमाया|
माघी पूर्णिमा पर विभिन्न घाटों पर सुदूर क्षेत्रों से आए लाखों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकियां लगाई व पूजा-अर्चना की। इस दौरान बाजारों में भी भारी चहल पहल रही। इनमें महिलायें, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रही| मेला रामनगरिया का भी होगा| इसके चलते भी लोगो ने गंगा स्नान के बाद मेला रामनगरिया का लुफ्त उठाया|
पांचाल घाट पर मंगलवार शाम से ही बल्कि यह कहिये की मध्य रात्री से ही श्रधालुओ का आना शुरू हो गया था| पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गयी थी| बड़े वाहनों को मसेनी, चाचूपुर ,परागदूध डेरी, सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट ही रोंक दिया गया था| जंहा से श्रद्धालु पैदल ही गंगा घाटो तक पंहुचे और श्रद्धा की डुबकी लगायी| गंगा के दोनों तरफ ही आस्था का समंदर उमड़ता देखा गया| हालाकि गंगा के पुल के ऊपर जाम की स्थित नही रही जिससे मेला देखने वाले और गंगा स्नान करने वाले लोगो ने राहत की साँस ली|