मांगों को लेकर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपनी विभिन्य मांगों को लेकर लगभग तीन दर्जन कोटेदारों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया| इसके बाद उन्होंने राशन का उठान भी नही किया|
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के तहत कोटेदारों ने प्रदर्शन किया| उन्होंने कहा की वर्ष 2001 से लेकर 2015 तक का डोर स्टेप का भाड़ा कोटेदारों का बकाया है ,जिसके भुगतान का सरकार ने आदेश भी पारित किया है।पर कोटेदारों को भाड़ा नही दिया जा रहा है। संगठन ने सभी कोटेदारों से हड़ताल में सहयोग करने की अपील की|
मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि टोटल 80 कोटेदार हैं जिसमें 8 दिन में 40 लोगों ने राशन नहीं उठाया है 40 लोगों ने धनराशि वह चालान जमा कर दी
इस दौरान बरुआ कोटेदार लज्जा राम, जागेश्वर मोहद्दीपुर, कोटेदार अनिल तिवारी, राजेंद्र, रविन्द्र, विनोद तेरा अकबरपुर आदि कोटेदार मौजूद रहे|