महंत की समाधी के लिए विवादित भूमि पर खोदे गये गड्डे में बैठी सपा पूर्व विधायक

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:भूमि पर कब्जे के विवाद के चलते महंत की समाधी के लिए खोदे गये गड्डे में सपा पूर्व विधायक बैठ गयी| जिसके बाद पुलिस नव मौके पर आकर मामला रफा-दफा किया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर में सीताराम जानकी प्रसाद मन्दिर है| इसी मंदिर की भूमि पर कब्जे को लेकर सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत और डॉ० रामकृष्ण राजपूत पर अबैध रूप से जमीन पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था| मन्दिर के 82 वर्षीय महंत गंगादास का सोमबार को देहात हो गया| जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर आ गये| सभी ने महंत की समाधी मन्दिर के निकट ही बनाने के लिए गड्डा खोद दिया| जब यह सूचना पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को मिली तो वह मौके पर आ गयी| उन्होंने मंहत की समाधी बनाये जाने का विरोध किया और समाधी के लिए खोदे गये गड्डे में वो खुद बैठ गयी|
आक्रोशित लोगों ने उनके ऊपर ही मिट्टी डालकर दबाने का प्रयास किया| लेकिन मौके को भांपकर वह गड्डे से बाहर आ गयी| घटना की सूचना पर एसडीएम सदर अमित आसेरी,सीओ सिटी रामलखन सरोज आदि पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की| पुलिस ने विवादित भूमि से हटाकर मन्दिर के पीछे समाधी बनवा दी|