मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे किन्नर!

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 सामाजिक

फर्रुखाबाद:शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से पहली बार  मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेंद्र पैसिया ने किन्नरों की बैठक शनिवार को बुलायी।जिसमे गिने हुए ही किन्नर पंहुचे|
सीडीओ ने मतदान से संबंधित जानकारी दी और उन्हें समझाया कि आप लोग लोगों को जागरुक करें कि अपने मताधिकार का सभी प्रयोग करें और शत-प्रतिशत मतदान करें। सुंदरी किन्नर ने सीडीओ से कहा कि आप के बुलावे पर हम आ गये, लेकिन सभी जनपद के किन्नर आपकी बैठक में तभी भाग लेंगे, जब आप हमारे मुखिया से बात करें और इस समय राष्ट्रीय सम्मेलन हम लोगों का दिल्ली में चल रहा है। जिसमें अधिकांश हमारे चेले व भाई गये हुये हैं। हम सभी जिला प्रशासन की मदद करेंगे और जितना हो सकेगा मतदाताओं को जागरुक करेंगे। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के अलावा एसडीएम सदर अमित आसेरी, विकास अधिकारी दुर्गादत्त दुबे आदि अधिकारी मौजदू रहे।