मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ लगेगी वीवीपीएटी मशीन

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ किए जाने के सियासती आरोपों को खारिज किए जाने का पुख्ता समाधान ढूंढ़ लिया है। ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों पर अब एक अत्याधुनिक वीवीपीएटी (वोटर वेरीफेवर पेपर अडिटट्रायल) मशीन भी लगायी जाएगी। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर वीवीपीएटी की खेप पंहुच गयी|
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दो ट्रकों में भरकर वीवीपीएटी पंहुची| जिनकी संख्या 1901 है| जनपद में कुल 2510 बैलेट यूनिट (बीयू) व 1803 कंट्रोल यूनिट (सीयू) है| जनपद में लगभग 1536 पोलिंग बूथ है| सभी पोलिंग बूथों पर लगने वाली ईबीएम मशीनों के साथ वीवीपीएटी (वोटर वेरीफेवर पेपर अडिटट्रायल) मशीन जोड़ दिया जायेगा| जिसके बाद इस मशीन का काम यह है कि जिस चुनाव चिन्ह पर मतदाता वोट डालेंगे उसे मौके पर ही पर्ची डिस्प्ले कर बतायेगी कि आपने किसके पक्ष में मतदान किया है और इसके बाद फिर चंद सैकेंड में ही पर्ची पुन: वीवीपीएटी मशीन में सील हो जाएगी। इस प्रकार वीवीपीएटी मशीन का मुख्य काम वोटरों को संतुष्ट कराना भी होगा। वीवीपीएटी (वोटर वेरीफेवर पेपर अडिटट्रायल) मशीन को ट्रकों से उतारने के दौरान कई पार्टियो के जनप्रतिनिधि में मौजूद रहे| वही जिला प्रशासन की तरफ से पूरी नजर रखी गयी|
तहसील व व्लाक स्तर पर होगा प्रशिक्षण
कुछ अतिरिक्त वीवीपीएटी (वोटर वेरीफेवर पेपर अडिटट्रायल) मशीन भी उपलब्ध करायी गयी| मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि दो-दो वीवीपीएटी हर तहसील और व्लाक कार्यालय पर रखी जायेगी| जंहा इसे चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा| अभी मुख्यालय को उपलब्ध करायी गई वीवीपीएटी को चेक करने के लिए सम्बन्धित कम्पनी के जेई आकर टेस्ट करेंगे|