मतदाता पर्ची ना बाँटने में बीएलओ पर गाज गिरना तय!

CRIME FOOD & SUPPLY POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण ना करना बीएलओ को मंहगा पड़ सकता है| जाँच में अधिकारियों को इसकी पुष्टि भी कर दी की बीएलओ ने मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण नही की|
मतदान के दिन शाम को ग्राम पट्टीदारापुर की बीएलओ (शिक्षा मित्र) कृष्णा देवी के घर से दर्जनों मतदाता पर्ची मिली थी| जिसकी शिकायत जिलाधिकारी मोनिका रानी से की गयी थी| जिलाधिकारी ने तहसीलदार अमृतपुर राजू कुमार को मामले की जाँच के लिए अधिकृत किया| शनिवार को तहसीलदार के साथ ही कानूनगो कुलदीप राठौर व लेखपाल मान्मेन्द्र सिंह ग्राम पट्टीदारापुर में जाँच करनें पंहुचे| उन्होंने लगभग 111 मतदाता पर्चियों की जाँच में कुल 40 पर्ची इस तरह की मिली जिनको बीएलओ के द्वारा नही बांटा गया|
तहसीलदार ने जेएनआई को बताया कि जाँच में कुल 40 मतदाताओं को पर्ची ना देंने की पुष्टि हुई| तहसीलदार ने बताया कि जाँच रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है| जिलाधिकारी के स्तर पर कार्यवाही की जायेगी|