मक्के व सिबाला के लिए आसमान से बरसा सोना

FARRUKHABAD NEWS कृषि सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बीते काफी दिनों से लू और भीषण गर्मी से परेशान किसान ने हल्की बरसात के बाद राहत की साँस ली| क्योंकि यह बरसात खेत में खड़ी मक्के व सिवाला के फसल के लिए सोने से कम नही|
सुबह से हो रहे बादल सोमबार की शाम आखिर अमृतपुर क्षेत्र में बरस ही पड़े| तकरीबन आधा घंटे तक हुई बरसी से किसानों ने  राहत की सांस ली है| यह बरसात मक्के व सिबाला की सूख रही फसल के लिए रामबाण साबित होगी|
बताया जा रहा है कि किसानों का मानना है कि बरसात होंने से तकरीबन तीन से चार दिन तक खेतों में पानी नही लगाना पड़ेगा| क्योंकि खेत पर्याप्त मात्रा में गीले हो गये है|