भैस के गोबर से एससी/एसटी के मुकदमे तक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) मबेशी लेकर सड़क से निकल रहा युवक तब एसटी/एसटी की चपेट में आ गया जब उसकी भैस ने एक घर के दरवाजे पर गोबर कर दिया| मकान मालिक ने ग्रामीण से गोबर उठाने को कहा तो विवाद बढ़ गया| जिसके बाद लाठी-डंडे भी चल गयी| मारपीट में दलित महिला जख्मी हो गयी| पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट इ साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है| सीओ ने मामले की जाँच शुरू कर दी है ।
थाना क्षेत्र के गाँव मेदपुर निवासी शिवम पाल पुत्र नन्दराम अपने ताऊ बाबूशरण के साथ मबेशी लेकर जा रहे थे| उसी दौरान भैस ने लालू खटिक के मकान के सामने गोबर कर दिया| उस समय लालू दरवाजे पर ही बैठा था| लालू ने मबेशी ले जा रहे शिवम से गोबर को साफ करने के लिए कहा इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया| दोनों में गाली गलौज कर मारपीट लाठी डंडे चलने लगे मारपीट होती देख लालू की माँ पुष्पा देवी पत्नी शिवपाल बचाने आ गयी तो लाठी लग जाने से पुष्पा घायल हो गई। लालू अपनी घायल माँ को लेकर थाने पहुँचा और तहरीर दी| पहले एक सत्ताधारी नेता समझौता कराने का प्रयास करते रहे लेंकिन उनकी दाल नही गली| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवम पाल व उसके ताऊ बाबूशरण के खिलाफ खिलाफ एससी एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर लिया है।पुलिस ने शिवम की माँ रामबेटी की तहरीर लालू उर्फ सुखेन्द्र खटिक उसके भाई रामू व रवि पुत्रगण शिवपाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
मामले की जाँच करने के लिए गुरुवार को कायमगंज सीओ अखिलेश रॉय मेदपुर पँहुचे| उन्होंने जाँच पड़ताल की| कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि जबाबी मुकदमे दर्ज कर लिए गये है| जाँच की जा रही है।