भारी विरोध के बीच मृतक कोटेदार की पत्नी का हुआ कोटा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: (अमृतपुर) बीते तीन महीने पहले हुई कोटेदार की मौत के बाद दोबारा हुई चुनाव प्रक्रिया में कोटा मृतक की पत्नी के खाते में चला गया| जिसके बाद विरोधी पक्ष ने धरना प्रदर्शन भी किया| पुलिस ने ग्रामीणों को लाठियां पटकर भगाया|
तहसील क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर के कोटेदार राममनोहर की मौत बीते तीन माह पूर्व हो गयी थी| जिसके बाद ग्रामीणों ने पुन: कोटा चयन की मांग की थी| जिलाधिकारी के आदेश पर रविवार को एसडीएम बसंत कुमार, पूर्ति निरीक्षक देवेन्द्र तिवारी, तहसीलदार राजीव निगम, कानूनगो शिवमंगल सिंह आदि कोटे का चुनाव कराने पंहुचे| जंहा मृतक कोटेदार की पत्नी मीरा देवी व प्रेम चद्र व सर्वेश चुनाव में खड़े हुये थे|
लेकिन सुबह प्रेमचन्द्र व सर्वेश ने प्रधान के साथ मिलाकर चुनाव का बहिष्कार किया| प्रधान अर्चना सिंह का आरोप है कि चुनाव के कारण कोटेदार के पुत्रों ने फर्जी राशन कार्ड बनाया गये| प्रधान समर्थको ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर दी| प्रधान अपने समर्थको के साथ मीना मंच पर धरने पर बैठ गयी| उधर एसडीएम ने चुनाव शुरू रखा| मतदान के बाद मृतक कोटेदार की पत्नी मीरा देवी को 137 मत मिले| प्रेमचन्द्र व सर्वेश के पक्ष के कोई मतदान करने भी नही आया|

प्रधान व उसके समर्थको ने जादा हंगामा किया तो सीओ ने राजेपुर थाने से अतिरिक्त फ़ोर्स मंगाकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ दिया| जिसके बाद कोटा मीरा देवी के नाम चयन होने की घोषणा कर दी गयी| एसडीएम ने प्रधान अर्चना सिंह से कहा जो समस्या है उसे उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर समाधान तलाशे|