भवनों की मजबूती और खूबसूरती में कारगर जेके का नया फार्मूला

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: नये युग के भवनों में मजबूती और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जेके व्हाइट सीमेंट से बना जेके प्राइमैक्स अधिक कारगर है|
नहर के ठंडी सड़क पर स्थित एक होटल में आयोजित वार्ता के दौरान तकनीकी सेवा विभाग के उपमहाप्रबन्धक अन्वेश सिंह ने बताया कि जेके प्राइमैक्स दीवार पर लगी पुट्टी और पेंट को उखाड़ने से बचाने के साथ ही दीवारों के प्लास्टर को भी ज्यादा टिकाऊ बना देता है| कम्पनी के प्रदेश प्रभारी आशीष रैतानी ने बताया कि सीमेंट और पुट्टी के साथ ही जेके सुपर प्लास्ट जैसा एक पीओपी ही काम के समय की कमी और बेहतर खूबसुरती की जरूरत जैसी बदलती परिस्थितियो में उपयोगी है|
मैनेजर आरसी वर्मा ने बताया कि जेके सफेद सीमेंट और जेके पुट्टी पूरे देश के साथ ही 40 से अधिक देशों में मजबूती पकड़ रहा है| इस दौरान कम्पनी के अधिकृत विक्रेता विनीत अग्रवाल, आदि भी रहे|